6:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी तेज रफ़्तार रोडवेज ने पीछे से कार को मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त कार स्वामी ने दी तहरीर

उझानी बदांयू 19 अक्टूबर। आज दोपहर दिल्ली की ओर से आ रही खुर्जा डिपो की रोडवेज बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई कार स्वामी ने फोन कर मौके पर पुलिस बुलाकर बस चालक के खिलाफ तहरीर सोपी है वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खडी करा लिया है। बिल्सी थाने के रिसौली चौकी फरादी पट्टी निवासी गोपाल सिंह अपने भाई प्रीतपाल के साथ अपनी कार से बदायूं जा रहे थे बाइपास पर सरदार कोल्ड स्टोरेज के पास पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही खुर्जा डिपो की बस ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में काफी नुकसान हुआ। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वही गोपाल सिंह ने चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सोप दी है।

About Samrat 24

Check Also

यूट्यूब वीडियो देखकर खुद किया पेट का ऑपरेशन, बिगड़ी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …