3:58 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी रामलीला स्टेज पर प्रदीप ज्वेलर्स व जीडी गोयंका स्कूल के सोजन्य से फूलों की होली

उझानी बदांयू 19 अक्टूबर। रामलीला महोत्सव की स्टेज अब प्रायोजित कार्यक्रमों के नाम रही। बीती रात प्रदीप ज्वेलर्स व जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित फूलों की होली का श्रृद्धालुओं ने आंनद लिया। रामलीला स्टेज पर महादेव एंड पार्टी के कलाकारो में राधाकृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने फूलों की होली, मयूर नृत्य, रासलीला, लठ्ठमार होली,शंकर भगवान् की भस्म आरती का शानदार मंचन किया। इससे पहले बनी राम दरबार की आकर्षक झांकी व गणेश जी की झांकी का प्रदीप चंद्र गोयल सर्राफ,आभा गोयल, शुभम् गोयल, आदि ने पूजन कर आरती उतारी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बौबी,अंकुर वार्ष्णेय, अरविंद शाक्य, आदि ने मुख्य अतिथि प्रदीप चंद्र गोयल का स्वागत किया।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …