9:51 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दस हजार रुपए लेने के बाद भी दाखिल खारिज नहीं कर रहा लेखपाल

बदायूं : कुंवर गांव ।बिना रिश्वत के कोई काम हो जाए ऐसा संभव नहीं है राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है कोई भी जमीनी कार्य बिना रिश्वत के नहीं होता है ऐसा ही मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर का है खासपुर निवासी किसान भरे ने शनिवार को थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।उनका कहना है कि लेखपाल बृजेश यादव को उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले जमीन की दाखिल खारिज कराने लिए दस हजार रुपए दिए थे ।जिसके बाद आज तक लेखपाल ने दाखिल खारिज नहीं की वह लगातार तहसील के चक्कर काटते रहे । जहां उन्होंने परेशान होकर शनिवार को तहसील में समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही व दाखिल खारिज कराने की मांग की है ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …