9:51 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जन सामान्य की समस्याओं को उचित मंच पर हमेशा ही उठते रहते हैं, अनुज महेश्वरी

सहसवान।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने सहसवान से अलीगढ़ बस सेवा चालू करने के लिए कुछ समय पहले एक पत्र लिखा था उन्होंने
सहसवान से सीधी अलीगढ़ के लिए बस सेवा चालू करने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को अपने लेटर पैड पर लिखकर सहसवान से अलीगढ़ जाने के लिए परिवाहन निगम बस सेवा जाने की मांग की यात्रियों को कोई साधन न होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सहसवान से अलीगढ़ जाने के लिए रोडवेज बस का कोई साधन न होने की वजह से यात्रियों को डग्गा मार वाहनों से सफर तय करना पड़ता था। जिसको लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने अपने लेटर पैड पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को कुछ समय पहले पत्र लिखा और उनके लिए अवगत कराया की सहसवान से व्यापारिक शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य कार्य हेतु बड़ी संख्या में लोगों को अलीगढ़ प्रतिदिन जाना पड़ता है। जिसमें अलीगढ़ जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखते हुए उन्होंने मांग की सहसवान से अलीगढ़ के लिए रोडवेज बस का जाने का साधन किया जाए जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न उठानी पड़े। जिसको लेकर आज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सहसवान से अलीगढ़ सेवा प्रारंभ करके अनुज माहेश्वरी की मांग को पूरा कर दिया उन्होंने बताया सहसवान से अलीगढ़ के लिए प्रत्येक निगम की एक बस प्रातः 8:00 बजे से अकबराबाद चौराहा से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी बस दंहगवा जुनावई, गुन्नौर चौराहे से नरोरा होती हुई अलीगढ़ 10:30 बजे पहुंचेगी तथा अपराह्न में 1:00 बजे अलीगढ़ मसूदाबाद परिवहन निगम बस स्टेशन से उपरोक्त मार्ग से होती हुई सहसवान से बदायूं पहुंचेगी। जिसको लेकर आज पूर्व युवा मोर्चा अनुज माहेश्वरी के लिए बस संचालन शुरू होने से पहले हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए बुलाया गया लेकिन किसी कारण वास अनुज माहेश्वरी वहां नहीं पहुंच सके। वहीं बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र की जनता में भी एक खुशी की लहर दौड़ गई।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …