4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के छात्र अतुल माहेश्वरी ने अन्तर्महाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के छात्र अतुल माहेश्वरी ने अन्तर्महाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक।
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के बी. ए प्रथम सेमेस्टर का छात्र अतुल माहेश्वरी अन्तर्महाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हल्दौर डिग्री कालेज हल्दौर ,बिजनौर पहुंचे और स्वर्ण पदक विजेता बने।
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने छात्र अतुल माहेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि होनहार प्रतिभा सम्पन्न बालक हीअपने माता पिता व अपने विद्यालय का नाम रोशन करता है। हमें गर्व है कि हमारे महाविद्यालय में उत्तम खिलाड़ी छात्र हैं । इससे और भी छात्र प्रेरणा लेते रहेंगे।
शारीरिक शिक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश सिंह ने बताया कि अन्तर्महाविद्यालयी वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हल्दौर बिजनौर में 19 अक्टूबर को आयोजित की गई जिसमें हमारे महाविद्यालय का छात्र ने प्रतिभाग किया।आज ही वह स्वर्ण पदक विजेता बनकर कालेज पहुंचा है ।अतुल माहेश्वरी सहसवान पठानटोला निवासी कृष्ण चन्द्र का पुत्र है।जो कि 67 बाडीवेट में खेला 8 छात्रों ने पार्टी से पैट किया जिसमें छात्र ने गोल्ड मेडल जीता। जिसमें अतुल ने टोटल 200kg वजन उठाया। इसके साथ ही 66 बाडीवेट में पावरलिफ्टिंग में भी खेला जिसमें 12 छात्र में सिल्वर मेडल जीता।Squat – 160 kg औरDead – 170kg
Banch prass – 60 kg Total weight – 390 kg किया।
असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने अतुल के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार बढ़ते रहने का संदेश दिया है। महाविद्यालय परिवार के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौरभ नागर, डॉ नवीन ,डॉ टेकचंद, डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ शुभ्रा शुक्ला , डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य आदि ने महाविद्यालय के लिए गर्व के पल बताये । शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में मुकुल सोमानी, संदीप,रोदास , आशीष व कमल ने भी छात्र को बधाई दी ।

About Samrat 24

Check Also

यूट्यूब वीडियो देखकर खुद किया पेट का ऑपरेशन, बिगड़ी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …