बदायूं जनपद के साहित्यिक क्षेत्र के लिये आज एक बहुत बढी क्षति।
प्रसिद्ध शायर जनाब फहमी बदायूंनी अब हमारे बीच नहीं रहे। बिचौली बदायूं के जन्में और इस भूमि को अपने कृतित्व से पहचान दिलाने वाले यह व्यक्तित्व आज हमारे बीच नहीं रहे।
हे प्रभू। बहुत दुखद
स्मृतियां याद आ रही हैं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल सभी परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
