4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी श्री राम कथा से पहले निकाली कलशयात्रा,जगह जगह श्रृद्धालुओं ने किया स्वागत की पुष्प बर्षा

उझानी बदांयू 21 अक्टूबर। नगर के धनवती देवी सरस्वती बालिका आवासीय इंटर कालेज में आयोजित श्री रामकथा से पहले आज पीत वस्त्र धारी महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली, श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत कर पुष्प बर्षा की। कलश यात्रा बदायूं रोड से शुरू हुई फूलों से सजे रथ पर गोरखपुर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर किरन बाबा व दूसरे रथ पर कथावाचक परम् पूज्य शांतनु जी महाराज विराजमान रहे। कलशयात्रा बदायूं रोड ,कछला रोड, गौशाला रोड, पंखा रोड होती हुई स्कूल परिसर में धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित हुई। श्रृद्धालुओं ने बाजार में अपने प्रतिष्ठान से उठकर महामंडलेश्वर किरन बाबा की आरती की, शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। वही शांतनु जी महाराज पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया। कलशयात्रा में धार्मिक धुनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य कर जयश्री राम के जयकारे लगाते हुए समां बांध दिया। इस मौके पर अंजू चौहान,डाॅ जेपी सोलंकी, जयपाल थरेजा, गिरीश चंद्र वार्ष्णेय, अखिलेश सिंह,रामे, बब्लू,अमर सिंह, गोपाल सिंह, कल्लू सिंह, महावीर सिंह, पप्पू सिंह, राजेश चौहान,राजीव सिंह,नीलम,रंजना, रेनू, नंदिनी,मधू,मंजू चौहान,वैभव चौहान, शिवम् सिंह आदि मोजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …