उझानी बदांयू 21 अक्टूबर । थाना कादरचौक के ग्राम कचौरा निवासी प्रेम सिंह पुत्र बलिस्टर ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 14-10-24 को रात्रि 09 बजे प्लेटिना मोटरसाइकिल से रामलीला मैदान में लगे मेले में गया था उसने मेले में एक स्थान पर लांक लगाकर बाईक खड़ी कर दी। जब वह बापस आया तो उसने अपनी बाईक नदारद दिखी। जिसकी तलाश प्राथी गत 06 दिवस से लगातार कर रहा था परन्तु कोई सफलता नहीं मिलने पर आज प्राथी मजबूर होकर आपके पास लिखित में शिकायत लेकर आया है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राथी के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है ।
