3:16 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सहायक विकास अधिकारियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया , सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 व साइबर सिक्युरिटी की महत्वपूर्ण जानकारी सुझाई

बिसौली: आसफपुर आज सोमवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक विकास अधिकारियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद बदायूं , सम्भल , बरेली व शाहजहांपुर समेत चार जिलों से आए सहायक विकास अधिकारियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 व साइबर सिक्यूरिटी से सम्बद्ध आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक एवं संस्थान के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार , हर्ष अग्रवाल व प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी ने सहायक विकास अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में जागरूक करने के ख्याल से सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के कानूनी दांव पेच सिखाए
इस कार्यक्रम में बदायूं जनपद समेत लगभग 30 अंतर्जनपदीय सहायक विकास अधिकारी प्रतिभाग ले रहे हैं
यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान आसफपुर पर चलाया जा रहा है ।
इस कार्यकम में शाहजहांपुर जिले की तहसील निगोही से सहायक विकास अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना, ददरौल से बृजेश कुमार श्रीवास्तव , सिंधौली से अनूप कुमार , खुटार से भक्त दर्शन शुक्ला , रघुनंदन लाल , संजीव कुमार गुप्ता , अजय कुमार भदौरिया , ज्ञानेंद्र सिंह , मोहम्मद इलियास , राधेश्याम आनंद , अभिषेक शुक्ला आसफपुर से भूपेंद्र सिंह सहित लगभग 30 सहायक विकास अधिकारी प्रतिभाग ले रहे हैं
यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने दी

About Samrat 24

Check Also

झारखंड के रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, एक शूटर गिरफ्तार

झारखंड के रांची में बुधवार को भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल …