3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने मारी टक्कर , कक्षा 9 की छात्रा घायल , सी एच सी के डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल को रेफर

बिसौली: आसफपुर सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी कक्षा 9 की छात्रा सुमन पुत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश आसफपुर के एक नामचीन विद्यालय में पढ़ने जा रही थी कि अचानक कालेज के निकट बैंक के सामने आसफपुर रेलवे स्टेशन की ओर से बिसौली की ओर जा रहे एक अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने छात्रा सुमन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा बुरी तरह चोटिल हो गई ।
इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात मोटर साइकिल चालक घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया ।
घटना स्थल के आस पास के लोगों ने इस घटना की जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह व प्रबंधक अनिल कुमार पाठक को दी तो प्रधानाचार्य ने आनन फानन में घायल छात्रा को अपने निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बदायूं को रेफर कर दिया । इस दौरान प्रधानाचार्य की सूचना पर छात्रा के परिजन भी मौके पर स्थानीय सी एच सी पर पहुंच गए ।
इस मामले की जानकारी मिलते ही त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक व प्रधान लिपिक सुमति कुमार पाठक सहित अखिलेश पाठक , भावना रानी वार्ष्णेय , सितारा आदि ने सी एच सी पहुंचकर घायल छात्रा सुमन का हाल जाना ।
इस दौरान कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाठक ने घायल छात्रा के इलाज के लिए उसके भाई रामदास को आर्थिक मदद करते हुए आवश्यक धन राशि भेंट की और घायल छात्रा सुमन के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की ।
हालांकि घायल छात्रा के परिजनों ने देर शाम तक अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोई प्रार्थना पत्र प्रशासन को नहीं दिया है
राहगीरों के मुताबिक बीते सोमवार को सुबह करीब 10 बजे छात्रा अपने गांव सीकरी से आसफपुर के एक नामचीन विद्यालय में पढ़ने जा रही थी कि अचानक कोई कपड़े बेचने व फेरी वाला मोटर साइकिल चालक छात्रा को टक्कर मारकर फरार हो गया ।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …