9:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सामाजिक परिवर्तन के लिए बना सर्व समाज एकता मंच

सामाजिक परिवर्तन के लिए बना सर्व समाज एकता मंच
नगर में सर्व समाज एकता मंच का गठन हुआ है जिसमें सभी जातियों के लोकप्रिय लोगों को सदस्य बनाया गया है । सभी को समाज के लिए कार्य करते रहने की शपथ दिलाई गई है ।
इस अवसर पर मंच के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने मंच के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी स्थापना सर्व समाज को जोड़ना है जो जातियों में विभाजित होकर एक दूसरे से दूर होता जा रहा था ।मंच के सदस्य देव समाज को जोड़कर उनके सुख दुख में साथ देंगे ।परेशानी में एक आवाज पर पहुंचेंगे । सामाजिक समस्याओं का हल खोजेंगे ।
मंच के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि मंच समाज में एक नई क्रांति लायेगा ।सर्व समाज की ताकत बनेगा ।
मंच के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज को एक जुट रखेंगे उनके सुख दुख में सम्मिलित होंगे ।
मंच द्वारा नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर मनोज माहेश्वरी जी को प्रतीक चिन्ह देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । उन्होंने मंच को पूर्ण समर्थन देते हुए हर संभव सहयोग देने का वचन दिया ।
आशीष अग्रवाल संजय गर्ग राकेश कुमार शर्मा दुर्गेश वार्ष्णेय सविता शर्मा सरिता वार्ष्णेय निर्मल कठेरिया रामवीर सिंह भैरोंप्रसाद मौर्य शिवकुमार पराशरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर इस मंच के गठन की प्रशंसा की । संचालन प्रसिद्ध कवि विजय
सक्सेना ने किया ।
आगंतुकों ने मंच के गठन को अच्छी पहल बताया ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …