9:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बेहटा गुंसाई में हनुमान ने फूंकी रावण की सोने की लंका

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में रायसती रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के मंच पर बीती रविवार की रात यहां कलाकारों ने रावण की सोने की लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। राम सीता जी की खोज में वन में घूम रहे, तभी राम-लक्ष्मण की मुलाकात हनुमान जी से होती है। हनुमान जी ने लंका पहुंचकर अशोक वाटिका में सीता को राम जी का संदेश देते है। अशोक वाटिका उजाड़ने की सूचना मिलते ही अक्षय कुमार वाटिका पहुंचते है। जहां हनुमान और अक्षय कुमार के बीच युद्ध होता है। मेघनाद द्वारा हनुमान जी को बांधक बनाकर रावण के दरबार में पेश किया जाता है। हनुमान जी रावण को काफी समझाने की कोशिश करते है। मगर वह उनकी एक बात नहीं सुनता है। रावण की आज्ञा से हनुमान की पूंछ में आग लगाई जाती है। जिसके बाद हनुमानजी ने उछल-कूद कर पूरी लंका जला देते है।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …