6:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी में रामलीला महोत्सव के अंतर्गत कल होगा रावण वध, और 24 को फूलों की होली का आयोजन, 25 को विशाल देवी जागरण-

बिल्सी:-श्री गौशाला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे रामलीला महोत्सव में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण मंचन जारी है। इसी के अनुसार मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता और कोषाध्यक्ष लव कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि रामलीला गग्राउंड पर कल , 23 अक्टूबर को शाम 5 बजे रावण वध का आयोजन किया जाएगा। एवं 24 अक्टूबर को रामलीला रंग मंच पर राधा रमन लीला संस्थान, वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूलों की होली का आयोजन होगा। इसके साथ ही 25 अक्टूबर को रात्रि में 8 बजे माँ दुर्गा के जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 22 दिन से चल रहे रामलीला महोत्सव का समापन हो जायेगा ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य आज का पंचांग सुप्रभातम दिनांक 31 मार्च …