9:49 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नवागत ईओ वेदप्रकाश ने संभाला बिल्सी का चार्ज

बिल्सी। शासन के निर्देश पर आज मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पंहुच कर नवागत अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश ने यहां पंहुच कर अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्तमान में बिसौली नगर पालिका के ईओ अनूप राय यहां का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। पिछले दिनों शासन ने जालौन जिले में तैनात ईओ वेद प्रकाश का स्थानांतरण यहां के लिए किया था। आज उन्होने यहां पंहुच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक जनता की समस्याओं का समय पर गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करना ही प्राथमिकता रहेगी। साथ ही बिल्सी नगर को साफ-स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि नगर के विकास को शीघ्र गति प्रदान की जाएगी। सभी रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। वह मूल रुप से मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ज्ञानदेवी के पति ओमप्रकाश सागर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

About Samrat 24

Check Also

यूट्यूब वीडियो देखकर खुद किया पेट का ऑपरेशन, बिगड़ी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …