बिल्सी। नगर की गौशाला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला के मंच पर आज बुधवार को श्रीराम और रावण में घोर युद्ध होता है। जिसमें रावण को मारने में जब राम काफी व्याकुल हो गए। तभी रावण के भाई विभीषण ने राम को बताया की रावण की नाभि का अमृत सुखाने के लिए अग्नि बाण प्रयोग के लिए कहा। फिर श्री राम रावण की नाभि में छोड़ते हैं तभी रावण धराशायी होकर नीचे गिर जाता है। तत्पश्चात मैदान में लगे रावण के विशाल पुतले का दहन किया जाता है ।इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष डा.श्रीकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लवकुमार वाष्र्णेय, विनोद पालीवाल, अजय प्रताप सिंह, मोहित गुप्ता, जितेंद्र कुमार वाष्र्णेय, प्रखर माहेश्वरी, हरिओम राठौर, विवेक राठी, संजीव वार्ष्णेय, अजीत सिंह, सूर्यप्रकाश देवल, उमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
