3:16 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ बुक मार्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बिल्सी: नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 24-10-2024 दिन गुरूवार को बुक मार्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा PG से 5th तक बच्चों ने भाग लिया | सर्वप्रथम शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बुकमार्क से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि बुकमार्क एक ऐसा टूल है जो महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित करता है ताकि आप उसे बाद में आसानी से ढूंढ सकें बच्चों ने अपनी पुस्तकों के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से रंगीन कागज, कार्ड बोर्ड, ग्लू, स्टीकर आदि का प्रयोग करके विभिन्न डिजाइनों के आकर्षक बुकमार्क बनाये । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपनी कल्पना और रचनात्मकता को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना है साथ ही उन्हें शैक्षिक और व्यक्तिगत रूप से विकसित करने में मदद करना है |
प्रतियोगिता में कक्षा- PG में प्रथम स्थान- आन्या यादव, कक्षा – NC में प्रथम स्थान – मिरहा, कक्षा- KG में प्रथम स्थान – संस्कार, कक्षा- 1 में प्रथम स्थान रिषित माहेश्वरी, कक्षा-2 में प्रथम स्थान अश्विका गौड़, कक्षा-3 में प्रथम स्थान इन्दू यादव, कक्षा -4 में प्रथम स्थान दीक्षा सिंह तथा कक्षा- 5 में प्रथम स्थान शिवांश माहेश्वरी ने प्राप्त किया |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी बच्चों द्वारा बनाये गए बुकमार्क को देखकर सभी की प्रशंसा की तथा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इसके उपयोग से समय की बचत होती है तथा जानकारी को आसानी से ढूंढा जा सकता है और महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित भी रखा जा सकता है |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपने कल्पना एवं विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना, पुस्तक पठन को बढ़ावा देना व पुस्तकों के प्रति रूचि जगाना है | इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में आत्म-विश्वास और प्रतिस्पर्धी की भावना जागृत होती है तथा कला और डिजाइन कौशल भी विकसित होता है |
इस अवसर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व् समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता