3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी राजकीय मेडिकल कालेज में पार्किंग शुल्क खत्म ना हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे धरना-प्रदर्शन

उझानी बदांयू 24 अक्टूबर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजकीय मेडिकल कालेज में पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही लूट पर कड़ा ऐतराज जताते हुए प्राचार्य को चेतावनी पत्र सोपा है। कहा कि पार्किंग शुल्क को खत्म किया जाए। वर्ना कांग्रेस कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी मेडिकल प्रशासन की होगी। जिलाअध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह व सचिव मुजाहिद रज़ा ने कहा कि मेडिकल कालेज में गरीबों का पार्किंग के नाम पर खून चूसा जा रहा है। खुलेआम ठेकेदार द्वारा लूट की जा रही है, बाइक से 20 रूपए वसूले जा रहे हैं जो अनुचित है। उन्होंने प्राचार्य को चेतावनी पत्र सोपा व कहा कि पार्किंग शुल्क को समाप्त नहीं किया तो कार्यकर्ता मेडिकल कालेज में धरने पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण पाराशर, वीरपाल सिंह, डा खलील अहमद, अवधेश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

यूट्यूब वीडियो देखकर खुद किया पेट का ऑपरेशन, बिगड़ी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …