बिल्सी:नगर के आदर्श जनकल्याण मनोकामना जूनियर हाई स्कूल बिल्सी में 23 अक्टूबर 2024 को वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक महोदय कृष्ण कुमार एवं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव श्रीवास्तव ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं काफीता काटकर उद्घाटन किया। खेल प्रभारी मुकेश बाबू एवं श्याम नरेश यादव ने बच्चों को खेलकूद के नियमों को बताया तथा उन्होंने बच्चों को खेल खिलाएं जिसमें सर्वप्रथम प्री प्राइमरी वर्ग में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पहला स्थान सारिका, दूसरा स्थान प्रिया ,तीसरा स्थान खुशी, को दिया गया प्री प्राइमरी वर्ग में जंपिंग प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी के कैफ , उपेंद्र और हिमाचल ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में खो-खो प्रतियोगिता में अन्वी कक्षा एक, प्रियांशी कक्षा दो, अमाया कक्षा 3 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान किया कक्षा केजी में म्यूजिकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुमित, हरवीर, अंशुल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पहले दिन प्राथमिक विभाग में छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में निशु कक्षा दो, मोनिका कक्षा 3 ,गीता कक्षा 5 ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो प्रतियोगिता में शालिनी टीम छात्र वर्ग प्राइमरी में अव्वल नहीं जिसमें आराध्या कक्षा 5, गीता कक्षा 5 ,निशु कक्षा 2, निशा कक्षा 4 ,संध्या कक्षा 4, दिव्या कक्षा 5 शामिल रही। जूनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें मीनाक्षी ,शिवानी ,केशवी ने पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग खो खो प्रतियोगिता में आराध्या टीम अब्बल रही जिसमें कक्षा 7 की आराध्या, मुस्कान कक्षा 6 ,अनुष्का कक्षा 7, लक्ष्मी कक्षा 7 ,कनक कक्षा 7, शिफा कक्षा 7 ,दिव्या कक्षा 7 की छात्राएं शामिल रही इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य नीरज कुमार ,मुकेश बाबू ,सुहानी महेश्वरी, अर्चना ,अरीबा खान ,इरा, रुचिता रानी आदि अध्यापकगढ़ उपस्थित रहे एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया।
