3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कल जिला कांग्रेस कमेटी राजकीय मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर करेगी धरना प्रदर्शन, ओमकार सिंह

बदायूं 24 अक्टूबर 2024 आज प्रमुख समाचार पत्रों में कल 5 वर्ष की बच्ची की दर्दनाक मौत की खबर राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई का संज्ञान लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी ओमकार सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज पहुंचा और वहां पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी करने के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने निर्णय लिया कि मेडिकल कॉलेज में अत्यंत अव्यवस्थाएं हावी है जिसको भी लेकर के यहां पर आने वाले मरीज बहुत आशाओं के साथ आते हैं परंतु हताश होकर लेकर लौट जाते हैं इलाज में मिलना तो दूर उनका ओपीडी में पर्चा ही बन पाना तक मुश्किल है ,सात ओपीडी काउंटर में केवल दो काउंटर हीआज चालू मिले और वहां पर उपस्थित मरीजों ने बताया कि हम सुबह 7:00 बजे से लगे हैं और अभी तक हमारा पर्चा ही नहीं बना है और 1:00 बजे ओपीडी बंद हो जाएगी हम दिखाना तो दूर पर्चा बनवाने में असमर्थ हैं। इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने वहां के प्रधानाचार्य से भी भेंट की और उन्हें सूचना दी कि कल जिला कांग्रेस कमेटी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त ‌ अव्यवस्थाओं को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगी । जिला कांग्रेस कमेटी जिलाधिकारी के माध्यम से ही ज्ञापन शासन को भेजेगा, जिससे कि यहां पर मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को जनतांत्रिक हित में दूर किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन, एससी एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोर पाल प्रजापति आदि लोग साथ में रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने सभी कांग्रेस के साथियों से अपील की है की जनहित में कल 11:00 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज नौशेरा पहुंचने का कष्ट करें।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …