बिसौली:आंगनबाड़ी केंद्र गांव हतरा से चोरों ने पोषाहार की चोरी कर लिया। इस बाबत आंगनबाड़ी सुष्मा गुप्ता ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी है ।थाने में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। बताया गया कि बुद्धवार के देर रात अज्ञात चोरों ने आंगनबाड़ी से पोषाहार की चोरी कर लिया। गुरुवार को आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के पश्चात इसकी जानकारी हुई।तो देखा केन्द्र भवन की खिड़की टूटी हुई थी जिसमें रखा पोषाहार के पैकेट चोरी कर चोर फरार हो गये।आंगनबाडी कार्यकत्री ने वताया कि पहले भी चोरों ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर चोरी करने का प्रयास किया था।चोरी की घटना की जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी से भी की है।केन्द्र भवन जर्जर हो गया है। इधर पुलिस चोरी की घटना की तहकीकात में जुट गई है।
