बिल्सी-नगर के बदायूं स्टैंड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने एक जर्जर अवस्था मे यात्री शेड बना हुआ है।जिससे जनहानि की आशंका जताते हुए नगरपालिका के सभासदों ने एक पत्र अवर अभियंता को सौंपा जिसमे कहा कि बदायूं स्टैंड पर बैक के सामने स्थित काफी जर्जर अवस्था मे है जो कि कभी भी गिर सकता है।जिससे कोई भी जनहानि हो सकती है।इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए।शिकायत करने वालो में अजीत सिंह,उमेश बाबू,ज्योति,प्रखर,राहुल कुमार प्रमुख रूप से रहे।
