बिसौली: भटपुरा शासन के दिशानिर्देश अनुसार चलाये जा रहे भूमाफियों सरकारी भूमि,ग्राम समाज की भूमि पर जो अबैध कब्जा जमाये बैठे हैं होशियार हो जाये सरकार की साफ मंशा है,कहीं भी सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत आती है बख्शा नही जायेगा चाहे कितना बड़ा रसूखदार क्यूं न हो।
ग्राम भटपुरा मे आज ग्राम समाज की भूमि पर घूरों गढों की जमीन पर गरजा बुलडोजर और अवैध कब्जे को कराया कब्जा मुक्त एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा अगर अवैध कब्जे की कोई शिकायत आती है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा अवैध कब्जों पर कार्रवाई बदस्तूर जारी रहेगी
