1:53 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक हरीश शाक्य ने गल्ला मंडी समिति स्थित गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की

बिल्सी: आज बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने गल्ला मंडी समिति स्थित गेस्ट हाउस में जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में बिजली की जर्जर लाइनों को सुधारने और सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी बल्ब लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि दीपावली से पहले सभी विद्युत लाइनों को दुरुस्त कर लिया जाए। साथ ही नगर क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने नवागत अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश को फॉगिंग अभियान चलाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व स्वदेश केसरी ने मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विधायक हरीश शाक्य ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया। जनसुनवाई के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर, गगन राठी, विनोद पालीवाल, नवागत अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश, विद्युत अवर अभियंता दिनेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …