9:55 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मोहल्ले में बंदरों के आतंक के को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने तुरंत ईओ बिल्सी को किया निर्देशित-
बिल्सी:- मोहल्ला नंबर दो बिल्सी के निवासीयो ने बंदरो के आतंक को लेकर एक ज्ञापन तहसील परिसर पहुँचकर उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह को सौंपा।जिसमें कहा कि हमारे मोहल्ले में सिटी हार्ट मेंन स्कूल मार्ग,बरी के पेड़ के निकट,शिव शक्ति मंदिर एवं वार्ष्णेय धर्मशाला मार्ग पर पूरे दिन बंदरो का आतंक है।इसी मार्ग पर दो विद्यालय सिटी हार्ट मेंन स्कूल और भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज भी है जहाँ पढ़ने के लिये सैकड़ों बच्चे निकलते है।जिन्हें बंदरो के कारण निकलने में काफी परेशानी होती है।कभी भी कोई हादसा हो सकता है।इसी के साथ यहीं पर चार मंदिर भी हैं जहां पूजा करने के लिए महिलाएं जाती है लेकिन बन्दरों के आतंक के कारण वे काफी परेशानी में पूजा कर पाती हैं। सभी मोहल्लेवासी बंदरो के आतंक से बहुत परेशान हैं।हमेशा बच्चों और बड़ो को बंदरो के काटने का भय बना रहता है।इससे पूर्व वार्ड नंबर 12 में ही एक महिला की बंदरो के कारण छत से गिरकर मृत्यु भी हो चुकी है।हमेशा बच्चों को बंदर न काट ले यह भी भय बना रहता है।इस ओर कई बार नगरपालिका बिल्सी का ध्यान केंद्रित कराने की कोशिश की लेकिन आज तक कोई भी ध्यान नही दिया गया।इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने नवागत ईओ वेदप्रकाश को निर्देशित किया और सभी मोहल्लेवासियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है जिसका जल्द ही निस्तारण कराएंगे।
इस मौके पर समीर राठी,कृष्ण कुमार,गिरिराज किशोर,अनुज शर्मा,यतीन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, एक नयी शुरुआत : फात्मा रजा

सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं,एक नयी शुरुआत : फात्मा रजा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्त कर्मचारी …