उझानी बदांयू 25 अक्टूबर। आज सुबह 6 बजे रेलवे फाटक के समीप हादसा हो गया एक खाद लदे ट्रक का एक्सेल टूटने से उझानी कादर चौक मार्ग दो घंटे अवरूद्ध रहा। बाइक छोड कोई वाहन निकलने को जगह ना बची तो एंबुलेंस, स्कूल की बसों व ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को गौशाला रोड से निकाला गया। दो घंटे बाद क्रेन से सडक पर खड़े ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू किया जा सका। गनीमत रही रेलवे ट्रैक पर हादसा ना हुआ वर्ना दो ट्रेनें प्रभावित होती। जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे के आस-पास एक ट्रक खाद के कट्टे लादकर शहर की ओर आ रहा था कि अढौली रेलवे फाटक क्रास करते ही चालक साइड का एक्सेल टूट गया व ट्रक जमीन पर रख गया। चालक राम बहादुर ने बताया कि ढाल होने की वजह से स्पीड कम थी इसलिए किसी को चोट नहीं लगी। वही रेलवे फाटक के रास्ते में ट्रक खराब होने के चलते उझानी कादर चौक पर आवागमन रू क गया सिर्फ बाइक निकलने को जगह बची। स्कूल की बसों, एंबुलेंस, ट्रेक्टर ट्रोलीयो, ई-रिक्शा को गौशाला रोड की तरफ से शहर में आना पडा। इससे काफी देर अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। ट्रक में इतना वजन था कि किसी भी तरह हट ना सका बदायूं से 8 बजे क्रेन मंगाकर रेलवे फाटक से ट्रक को हटाया गया तब दो ढाई घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।
