11:51 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं के सुधरने तक जिला कांग्रेस कमेटी का धरना जारी रहेगा ओमकार सिंह

बदायूं 25 अक्टूबर 2024 पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार आज पूर्वान्ह 11:00 बजे से राजकीय मेडिकल नौशेरा परिसर में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया, धरना प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि
परसों डेंगू बुखार से एक बच्चीकी मौत हुई थी उसके दोषियों को आरोपित करके सजा तो मिल गई है परन्तु लेकिन यहां पर जो अवस्थाएं व्याप्त है जिसमें सबसे पहली बात यह कि यहां पर सात ओपीडी में से मात्र दो ओपीडी चालू रहती है जिससे कि बिना इलाज के मरीज घर वापस लौट जाते हैं, यहां पर अवैध पार्किंग वसूली की जाती है जो मरीज ₹1 का पर्चा बनवाता को है वह अपने वाहन पार्किंग के₹20 प्रति मोटरसाइकिल या स्कूटर देता है पार्किंग ना देने पर वि वहां के ठेकेदार सूजे से उसकी मोटरसाइकिल स्कूटर से पंचर कर देते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धरने के मुख्य आयोजक मोरपाल प्रजापति ने कहा कि ज्यादातर डॉक्टर दवाएं बाहर से लिखते हैं दुख की बात यह है कि आरएलडी और आर एन एल जैसी डिप में लगने वाली बोतले मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही है यह भी मरीज को बाहर मेडिकल स्टोर से लानी पड़ती है ।जिला कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती मीना शाक्य ने कहा की बड़े दुख की बात है इतने बड़े मेडिकल कॉलेज में लोगों को पीने की व्यवस्था नहीं है सारे पानी के यंत्र खराब पड़े हैं और मरीज ₹30 की पानी की बोतल लेकर बाहर से आता है। धरना प्रदर्शन पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह, एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, नगर कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के अध्यक्ष सोमपाल शाक्य नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिल्सी के सद्दाम हुसैन, जिला सचिव वीरपाल सिंह यादव, आउटरीच जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, जिला सचिव मुजाहिद हुसैन ,पंचायत राज प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव और अफजल हुसैन मिर्जा ने भी धरना प्रदर्शन में लोगों को संबोधित किया और कहा कि जब तक कि यहां की व्यवस्थाएं ठीक नहीं होगी धरना प्रदर्शन चालू रहेगा। धरना स्थल पर एसडीएम बदायूं, कॉलेज के प्रिंसिपल एवं सीएमएस आए। धरना स्थल पर उपस्थित मरीजों से भी बात की इस पर कांग्रेस जनों ने कहा की जिलाधिकारी महोदय से यहां की तुरंत जो तीन समस्याएं हैं पार्किंग वसूली बंद हो, मरीजों को पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था की जाए की सभी ओपीडी काउंटर सब समय से खुलने चाहिए , धरना स्थल पर निर्दोष माथुर, धर्मेंद्र प्रजापति ,सोमवीर नेताजी, धर्मेंद्र कुमार ,बंटी भारती छत्रपाल सिंह, फरमान, विवेक सोनपाल, नरेंद्र कुमार, धनवीर सक्सेना जिला सचिव राजीव सिंह तोमर, ओमवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष उसावां ,हरवीर सिंह, उमेश पाल सिंह राघवेंद्र सिंह सोलंकी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

जूते में लगाया ऐसा डिवाइस जो महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को देगा करंट

वैसे तो आए दिन नए तरह के आविष्कार होते रहते हैं. लेकिन अलवर के लक्ष्मणगढ़ …