4:10 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भाकियू चढ़ूंनी का अनिश्चित कालीन धरना इक्कीस वें दिन भी जारी रहा

बदायूँ। भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं को मालवीय आवास ग्रह पर इक्कीस वें दिन भी धरना स्थल पर कोई सुनने नहीं पहुंचा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी। किसानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कुँवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद की ज़मीन पर हुए अवैध कब्जे को तमाम शिकायतों के बावजूद न तो अभी तक ज़मीं दोज़ किया गया न ही भूमाफियाओं पर कोई मुकदमा पंजीकृत हुआ है। न ही राजस्व विभाग ने अब तक कोई पैमाइश की है। पूर्व में धरने पर बैठे इरफान को आश्वासन देकर धरने से हटा दिया। जब कोई कार्य नहीं हुए तब 14 अक्टूबर से इरफान पुनः धरने पर बैठ गए। जो आज इक्कीस वें दिन भी धरने पर रहे। वहीं खिरिया रहलू निवासी कार्यकर्ताओं रामेश्वर, लटूरी व छोटेलाल पर अलापुर पुलिस द्वारा लिखे फ़र्ज़ी मुकदमों व खिरिया रहलू गौशाला की संचालन कमेटी के ख़िलाफ़ धरना इक्कीस वें दिन भी बदस्तूर जारी रहा।
धरने का नेतृत्व कर रहे ज़िला प्रभारी अजब सिंह राजपूत नें कहा इक्कीस वें दिन भी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। सभी अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला होते हुए भी किसी भी उच्च अधिकारी ने किसानों को सुनना ज़रूरी नहीं समझ रहा है। ऐसी कार्यशैली के कारण ही आज किसान दुःखी है। किसानों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।
ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया हम है जो कार्यकर्ताओं को इंसाफ दे सके। प्रदेश का संगठन धरने पर नज़र रखें हुए।
आरिफ रजा ने कहा जब तक कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिलता है संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर धरना स्थल पर , आरिफ रजा नगर अध्यक्ष,राजेन्द्र सिंह, रामेश्वर, लटूरी, छोटेलाल, इरफान अहमद, , कासिम अली, आरिफ रज़ा, भगवानदास, जयपाल, कृष्ण अवतार शाक्य, असलम, मुकेश, राम किशन, विजय सिंह, हरविंदर, रामदास प्रताप सिंह, नसीम वेगम, टिंकू,आदि लोग उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …