8:03 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में दीया और रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा:- फ्यूचर लीडर्स स्कूल

बिल्सी:- बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में दीया मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने हाउस के अनुसार प्रतिभाग किया। दीया मेकिंग प्रतियोगिता में कौटिल्य हाउस से प्रथम स्थान पर तमन्ना राठौर द्वितीय स्थान पर अनय मिश्रा तृतीय स्थान पर तनु शाक्य रहें। कलाम हाउस से प्रथम स्थान पर शिवम और तान्या सिंह द्वितीय स्थान पर श्रद्धा शाक्य तृतीय स्थान पर आदर्शनी रहीं। कल्पना हाउस से प्रथम स्थान पर आशीष शर्मा, अतिशय जैन, शौर्य प्रताप सिंह और आस्था शर्मा द्वितीय स्थान पर तान्या और सृष्टि उपाध्याय तृतीय स्थान पर अवनि और अरीवा रहीं। कस्तूरबा हाउस से प्रथम स्थान पर अक्ष सिंह, श्रद्धा और प्राचिता सागर द्वितीय स्थान पर समर्थ मौर्य और प्रबुद्ध, तृतीय स्थान युवराज और आध्या माहेश्वरी पर रहें। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम 25 के विद्यार्थी सृष्टि, सलोनी, विधि और सौम्या रहें। द्वितीय स्थान पर टीम 6 के विद्यार्थी आरुषि, ज्योति, इशिता और अनन्या रहे। और तृतीय स्थान पर टीम 1 के विद्यार्थी राधिका, प्रियांशी और रिया रहें । विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुंदर सुंदर रंगोली बनाकर दीपावली की बधाईयां दी और दीपोत्सव के पर्व पर दीप जलाकर विद्यालय प्रांगण को रोशन किया। निर्णायक के रूप में एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा और रूबी मौर्य रहें। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि रंगोली और दीप सजावट भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और यह हमारा दायित्व है कि शिक्षा के माध्यम से हम इस संस्कृति को जारी रखें। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार ने विद्यार्थियों को प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक उत्सव को मनाने की सीख दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने समस्त विद्यार्थियों की कला को प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, रूबी मौर्या, पूनम चौहान, केशव शर्मा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेश पाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, अंकित सिंह, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, तान्या जैन,  ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी,  राधिका माहेश्वरी, निशा बी , रवीना (पीटीआई) , अमन सिंह,  दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल,  आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, शिफा सैफी,  रागिनी मिश्रा,  रंजना, राधिका माहेश्वरी,  रोमा आर्य,  यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी,  श्रुति कीर्ति, प्रियंका आर्य और रचना देवल,आकांक्षा गौतम आदि का सहयोग रहा।

About Samrat 24

Check Also

लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार । कथित लूट की धनराशि रु0 11 लाख बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व …