बिसौली :आसफपुर शनिवार को शासनादेश पर सहायक शाखा डाक पाल ऋतिक चौहान को पदोन्नति पर बरेली भेजा गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 8 महीने से ऋतिक चौहान सिसरका डाक घर पर सहायक शाखा डाक पाल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे ।
फिलहाल सहायक शाखा डाकपाल फैजगंज बेहटा के डाक घर पर अटैच थे । अब शासनादेश पर ऋतिक चौहान का प्रमोशन मल्टी टास्किंग स्टाफ रेलवे डाक सेवा में हुआ है ।
अब ऋतिक चौहान रेलवे डाक सेवा में अपनी अमूल्य सेवाएं देंगे ।
पदोन्नति के अवसर पर उपडाकघर आसफपुर के उप डाकपाल प्रमोद कुमार शर्मा सहित डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों ने ऋतिक चौहान को सूक्ष्म जलपान करवाकर माल्यार्पण कर विदा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना की ।
इस अवसर पर हर्षित चौहान , डी के यादव , अर्पित यादव , भगवान दास , संध्या , अंजलि यादव , स्थानीय सम्भ्रांत प्रवेश कुमार पाठक , जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे ।
