5:21 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी एचजीआईएस में मनाया गया कनफ्लुएंस 2.0

उझानी बदांयू 26 अक्टूबर।
नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कनफ्लुएंस 2.0 का आयोजन किया गया | विद्यालय की परंपरा के अनुसार चारों हाउस के विद्यार्थियों ने ईस्ट हाउस,वेस्ट हाउस, नॉर्थ हाउस और साउथ हाउस में से अपने-अपने हाउस को परंपरा के अनुसार सजाया | कामाख्या मंदिर, जयगढ़ फोर्ट, डल लेक आदि इस कनफ्लुएंस के आकर्षण का केंद्र रहे | सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक भोजन को भी दर्शाया तथा वहां की वेशभूषा, वहां की प्राचीन परंपरा और प्राचीन इतिहास को भी दर्शाया | सभी हाउस के बच्चों ने अपने-अपने हाउस का पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया |
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, प्रधानाचार्य महोदय तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

About Samrat 24

Check Also

उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को बाहर निकाला

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र …