उझानी बदांयू 26 अक्टूबर।
नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कनफ्लुएंस 2.0 का आयोजन किया गया | विद्यालय की परंपरा के अनुसार चारों हाउस के विद्यार्थियों ने ईस्ट हाउस,वेस्ट हाउस, नॉर्थ हाउस और साउथ हाउस में से अपने-अपने हाउस को परंपरा के अनुसार सजाया | कामाख्या मंदिर, जयगढ़ फोर्ट, डल लेक आदि इस कनफ्लुएंस के आकर्षण का केंद्र रहे | सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने राज्यों के पारंपरिक भोजन को भी दर्शाया तथा वहां की वेशभूषा, वहां की प्राचीन परंपरा और प्राचीन इतिहास को भी दर्शाया | सभी हाउस के बच्चों ने अपने-अपने हाउस का पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया |
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, प्रधानाचार्य महोदय तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
