10:00 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) का 14वें दिन धरना जारी रहा

बदायूं। भारतीय किसान किसान यूनियन चढूनी का चौदहवां दिन धरना मालवीय आवास गृह बदायूं पर जारी रहा।
धरने का नेतृत्व कर रहे हैं जिला प्रभारी अजव सिंह राजपूत ने कहा किसानों की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है। कुंवर गांव नगर अध्यक्ष इरफान अहमद की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है भू माफियाओं को राजनीति संरक्षण प्राप्त है। जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा भाकियू चढूनी के किसी भी कार्यकर्ता के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर अध्यक्ष आरिफ रजा ने कहा संगठन शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहा। जल्द ही आंदोलन की सूचना दे दी जाएगी धरना स्थल पर नगर अध्यक्ष आरिफ रजा, कासिम अली, रमेश यादव फौजी, नसीम वेगम, जलालुद्दीन, दिलशाद सैफी,अजव सिह, राजेंद्र राजपूत,आकाश ठाकुर, प्रवेंद्र ठाकुर, दिलबाग, असलम, महावीर सिंह यादव, ठाकुर सोवरन सिंह,आदि लोग मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

2 मार्च को बिसौली में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

बिसौली। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ अग्रवाल …