5:16 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गंदे घर गंदे लोग किसी को अच्छे नहीं लगते : आचार्य संजीव रूप

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के एक तीर्थ गुधनी में स्थित “प्रज्ञा यज्ञ मंदिर ” आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया । सभी ने मिलकर यज्ञ किया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा “स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है ! स्वच्छता सबसे बड़ी पूजा है ! स्वच्छता चाहे मन की हो चाहे तन की हो और चाहे घर आंगन की हो गंदगी से सब को चिड़ होती है । गंदे घर और गंदे आदमी किसी को अच्छे नहीं लगते । दीपावली के पर्व पर सब अपने घर को साफ कर रहे हैं ! जरूरत इस बात की भी है कि अपने आसपास भी गंदगी ना रहने दे और अपने मन को भी संकल्प पूर्वक पवित्र बनाएं । कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा “त्योहार प्यार लेकर आते हैं ,हम सबको प्यार का उपहार सबको देना चाहिए सबसे अभिवादन करेंऔर अपनी मीठी मुस्कान सभी को दें । प्रश्नय आर्य ने यज्ञ कराया तथा भजन गाए । इस अवसर पर मास्टर अगर पाल सिंह, मास्टर साहब सिंह, राकेश आर्य, बद्री प्रसाद आर्य , मुन्नी देवी , संतोष कुमारी, रेखा रानी आदि मौजूद रहे !

About Samrat 24

Check Also

उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को बाहर निकाला

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र …