5:29 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बदायूं का जलवा , पांच गोल्ड के साथ छह पदक लगा हाथ

चौधरी ताइक्वांडो अकादमी बदायूं के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने 26 अक्टूबर से बरेली में चल रहे 31वीं यूपी नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप शानदार प्रदर्शन किया है । बदायूं से कुल सात प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पाँच को स्वर्ण पदक , एक को रजत पदक तथा एक को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। प्राची कश्यप ने 42 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, लक्ष्य गुलाटी ने 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, कनिष्क वर्मा ने 40 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, जयवर्धन सिंह ने 29 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, सक्षम पाराशरी ने 30 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण, रोहित राजपूत ने 40 किग्रा भार वर्ग में रजत, और देवयानी राठौड़ ने 29 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। विजेता प्रतिभागियों के कोच विकेश यादव ने बताया कि पदक जीतने के बाद बच्चों में काफी उत्साह का संचार हुआ है। यादव ने बताया कि पदक जीतने वाले सभी विजेताओं का आने वाली यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन भी हो गया।

About Samrat 24

Check Also

महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर शिव भक्तों ने किया जल अभिषेक

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे आज महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिरों में सुबह …