बदांयू 27 अक्टूबर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ड़ा बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों के विरुद्ध गिरफ्तार अभियान के अन्तर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा 7 अभियुक्त गण लेखराज उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह, अवनेश पुत्र रूम सिंह निवासीगण सिकरोडी थाना बिनावर,बडे उर्फ जगवीर पुत्र चन्द्रपाल निवासी तिसंगा थाना बिनावर जनपद बदायूं , मुनेन्द्र सिंह पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी मोहम्मदी थाना बिनावर, पुष्पेन्द्र पुत्र धारम निवासी नवादा मजरा विलहत थाना बिनावर, रामपाल पुत्र रूकमी निवासी हसननगर थाना बिनावर ,उमेश चन्द्र पुत्र मोहनलाल निवासी डुमेरा थाना बिनावर, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त .पीतांबर पुत्र महेश निवासी ग्राम रम्पुरा एनुद्दीन थाना मुजरिया, सज्जाद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी ग्राम अफजलपुर छगनपुर ,को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
