7:08 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आगामी त्योहारों को लेकर कुंवरगांव पुलिस द्वारा नगर में किया गया पैदल गश्त

कुंवरगांव: आगामी त्योहारों धनतेरस दशहरा,दीपावली,भैयादूज के मद्देनजर रविवार को भी थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में होली चौक,मैन मार्केट तथा सर्राफा बाजार ,बैंकों समेत नगर में गस्त कर नगर वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया और नगर व क्षेत्र की जनता भी पुलिस से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है
इस दौरान थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह,रामेश्वर दयाल समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।कुंवरगांव पुलिस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है जहां लगातार नगर में फ्लैग मार्च निकालकर नगर वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाता है,वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रोजाना ही नगर में स्थित बैंकों,एटीएम, मुख्य चौराहे पर रोजाना ही पुलिस की तैनाती रहती है
रात्रि में भी नगर के सर्राफा बाजार में प्रमुखता से पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं जिसकी नगर के सर्राफा व्यापारी भी प्रसंसा करते हैं और अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …