बिल्सी:- घटना मुजरिया क्षेत्र के रामलीला मैदान में बीती हुई रात करीब 9:00 बजे मेले लगा विशाल झूले की पालकी अचानक टूटकर नीचे गिर गई है, जिसमें पालकी गिरते ही मेले में आने जाने बालों में भगदड़ का माहौल छा गया। इस घटना में पांच लोग घायल होने की सूचना है जबकि दो गंभीर बताए जा रहे हैं घटना के बाद मेला में केंद्रीय मंत्री और दो विधायक भी मौजूद रहे।
