3:06 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गांव दिधौनी के 20 वर्षीय युवक की बुखार के चलते इलाज के दौरान हुई मृत्यु, गांव में रहा शोक का माहौल-

बिल्सी: कोतवाली क्षेत्र के गांव दिधौनी निवासी 20 वर्षीय युवक लोकेश कुमार को बुखार के तहत इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर मच गई, युवक के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि लोकेश को पिछले सप्ताह अचानक तेज बुखार आया था। परिजन पहले उसे बिल्सी के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उसे सहसवान और फिर बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। बरेली के अस्पताल में उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका, और बीती शाम इलाज के दौरान लोकेश ने अंतिम सांस ली। लोकेश की आकस्मिक मृत्यु से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके परिवार में मातम का माहौल है और गांव में भी हर कोई गमगीन है। लोगों का कहना है कि लोकेश एक मिलनसार और होनहार युवक था, और उसकी इस तरह अचानक हुई मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …