कुंवर गांव । कुट्टा मशीन से कुटी करते समय एक युवक का हांथ कट गया परिजनों ने आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है ।
कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव नंदगांव निवासी किशनपाल पुत्र लाल सिंह अपने ट्रेक्टर और कुट्टा मशीन से गांव गांव जाकर पशुओं के लिए पुआल का चारा काटने का कार्य करता वह शनिवार सुबह ट्रेक्टर और कुट्टा मशीन लेकर घर से निकल गया था जहां दोपहर करीब एक बजे हसनपुर गांव में एक किसान के यहां पुआल की कुट्टी कर रहा था । जहां मशीन में पुआल लगाते समय अचानक उसका हाथ मशीन में चला गया मौके पर चीख-पुकार मच गई किसी तरह ट्रेक्टर बंद करने के बाद युवक का हांथ कुट्टा मशीन से बाहर निकाला गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसको बदायूं में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है युवक का पंजा अलग हो गया।।
