1:21 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी में चल रही कथा श्री रामकथा- भरत व लखन, श्री राम भ्रातृप्रेम की पराकाष्ठा – शांतनु जी महाराज

उझानी:- नगर के गौशाला रोड स्थित धनवती देवी आवासीय बालिका इंटर कालेज में चल रही श्रीरामकथा के आठवें दिन पूज्य महाराज शांतनु जी ने भरत चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि ,”जग जप राम राम जप जेहि,” अर्थात भगवान स्वयं भरत जी का स्मरण करते है । भरत जी को अनेक लोगो ने महिमा मंडित किया है तीर्थराज प्रयाग ने कहा कि भरत सब विधि साधु हैं भगवान ने स्वयं कहा कि लखन भरत जैसा पवित्र भाई संसार मे नही मिल सकता। जनक जी ने सुनयना जी से कहा कि रानी भरत की महिमा राम जानते तो है परंतु वे भी बता नही सकते । भरत जी की साधना को बताते हुए पूज्यश्री ने कहा कि उनकी कठिन साधना को देखकर बड़े बड़े साधु संत भी उनके पास जाने में घबराते थे स्वयं वासिष्ठ जी भी जाने से कतराते थे पिता की मृत्यु के बाद भगवान के वन गमन का समाचार मिलने पर भरत जी विह्वल हो गए और विलाप करने लगे माता कैकेई को बहुत बुरा भला कहा। सारी सभा को फटकार लगाई है कौशल्या जी के समझाने पर भरत जी शांत हुए है और सबको आश्वासन किया कि हमसबको भगवान से मिलाने ले चलेंगे। और पूरी प्रजा भरत जी के साथ भगवान से मिलने चित्रकूट चली भगवान से मिलन हुआ , भगवान के आदेश से उनकी पादुका सिरोधार्य कर भरत जी अयोध्या वापस आये। और उसी पादुका को सिंहासन पर रखकर अयोध्या के राजकाज को संभाला है इस कारुणिक प्रसंग को सुनकर सम्पूर्ण जनमानस श्रोतासमाज भावविह्वल हो गया ,सबकी अश्रुधार फुट पड़ी एवं सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया |

About Samrat 24

Check Also

किसान सम्मान निधि केवाईसी के नाम पर अवैध उगाही, दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से लूट

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार) उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के …