5:24 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर बुजुर्ग में हुई एक किशोर के मृत परिजनों ने सपा सांसद आदित्य यादव पर पक्षपात का लगाया आरोप

बिल्सी : यह मामला थाना बिल्सी क्षेत्र का है जहां बीते दिनों बिल्सी के वार्ड नंबर सात एवं रायपुर बुजुर्ग गांव सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। छात्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियो में टीन की चादर से कटने से हुई थी और दूसरी ओर बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह दोनों मौतों का मामला एक-दो दिन आगे पीछे का है। इन दोनों पीड़ित परिवारो की शोक संवेदना व्यक्त करने बदायूं सपा सांसद आदित्य यादव पहुँचे जिन्होंने बच्ची के पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की, तभी वह मृत छात्र के परिजनो से मिलने पहुँचे। बाद में छात्र के दादा ने सपा सांसद आदित्य यादव पर पक्षपात करने का आरोप लगाया कि सांसद ने उनके साथ पक्षपात किया है, दूसरे समुदाय के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की और क्षत्रिय परिवार होने के कारण उनको कोई भी मदद नहीं की । सपा सरकार क्षत्रियों के साथ पक्षपात करने का कार्य कर रही हैं , सपा सरकार में केवल दूसरे समुदाय को ही समझा जाता है।

About Samrat 24

Check Also

उत्तराखंड के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन में दबे 57 मजदूर, 10 को बाहर निकाला

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र …