बिल्सी
नगर में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपु दमन सिंह के साथ खाद्य अधिकारी शाहबुद्दीन दोस्त ने दुकानों पर छापेमारी की।टीम के पहुँचते ही दुकानदारो में हड़कंप मच गया और दुकानों के सटर गिरने लगे।खाद्य सुरक्षा टीम ने मोहल्ला नंबर 8 स्थित एक किराने की दुकान नितिन किराना स्टोर से किशमिश,तेल और बालाजी तिराहा स्थित मिठाई की दुकान से बर्फी का सैम्पल लिया।कुल मिलाकर दो अलग अलग दुकानों से सैंपल लिए गए।
