बदायूं : आज दिनांक 29:10 :2024 को प्राथमिक विद्यालय बानिया विकास क्षेत्र वजीरगंज बदायूं में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन परिचय से अवगत कराया गया तथा भारत की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया तथा बच्चों को स्टैचू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया गया राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर विद्यालय में दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कक्षा एक में रोशनी कक्षा 2 में जुनैद कक्षा 3 में चंचल सिंह कक्षा चार में अर्पित तथा कक्षा 5 में जीशान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंत में प्रधानाध्यापिका सरिता रानी द्वारा पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर वीरवाला, शिवाली ,अक्षय कुमार ,अमित कुमार , मुगीश मोहम्मद एवं एसएमसी अध्यक्ष वार्ड मेंबर की उपस्थिति रही।
