बिल्सी: नगर के भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में आज मंगलवार को दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रंगोली व दीया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर विभाग के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया | जिसके अंतगर्त रंगोली में प्राइमरी विभाग में अविका माहेश्वरी, दीक्षा शाक्य, उन्नति वार्ष्णेय, अर्पिता शर्मा, कौशकी व कीर्ति की टोली ने प्रथम जूनियर विभाग में श्रुति, निधि, तनीषा, अनुष्का, लक्ष्मी की टोली ने प्रथम व सीनियर विभाग में राममाधव, सोनी, निशि, अहद, अंशिका सिंह की टोली ने प्रथम स्थान पर आदर्शनी रहीं | बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर रंगोली व दीप को सजाकर दीपक को प्रज्वलित कर विद्यालय प्रांगण को रोशन किया | प्रबंधक समिति से निणायिका मंडल में श्रीमती नैना वार्ष्णेय, श्री मती आशा वार्ष्णेय, श्रीमती अंजली गुप्ता, श्रीमती कामिनी वार्ष्णेय, श्रीमती अन्नपूर्णा वार्ष्णेय ने अपना निर्णय देकर बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान देकर उत्साहवर्धन किया | इसी के तहत सर्वप्रथम माँ लक्मी, माँ सरस्वती,भगवान गणेश का पूजन, आरती व आराधना की गई, रंगोली व दीया प्रतियोगिता में गीता रानी, माधुरी शाँखी, दीपाली सक्सेना, सीमा वर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अंशिका माहेश्वरी, अनीता पाल, छाया शर्मा, शिवानी माहेश्वरी, ममता वार्ष्णेय सोनल, ममता रानी, निधि गुप्ता,सोनी गुप्ता व नीलम माहेश्वरी के नेतृत्व में संपन्न हुई | विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेश बाबू गुप्ता ने सभी बच्चों, समस्त स्टाफ एवं प्रबंध कार्यकर्त्ता को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी | विद्यालय के उपप्रबंधक डीके गुप्ता ने समस्त स्टाफ को मिष्ठान वितरित कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दी | विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के गुणों एवं कलाओं को निखारने में सहायता करती हैं। बच्चों को बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में गुणात्मक विकास होता है। साथ ही सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी | इस शुभ अवसर पर प्रदीप सक्सेना, राजेंद्र शर्मा, अतुल वार्ष्णेय , देव सिंह, पीयूष यादव ब रोहित सिंह आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहा |
