इस वर्ष दीपावली का ज्योति पर्व 1- नवम्बर शुक्रवार को मनाया जायेगा ।
पंडित देवी दयाल पंचांग, विश्व पंचांग ,पंडित भवानी शंकर पंचांग, श्री महावीर पंचांग के अनुसार शास्त्र सम्मत दीपावली का का पर्व दिनांक 1- नवम्बर -शुक्रवार को ही मनाना श्रेयस्कर रहेगा । पंडित कुलदीप अंगार के अनुसार यदि दो दिन प्रदोष व्यापिनी अमावस्या हो तो अगले दिन की अमावस्या ही ग्राह्य होती है इसीलिए 1-नवम्बर शुक्रवार ही दीपावली का शुभ मुहूर्त सिद्ध होता है ऐसा निर्णय सिन्धु का निर्णय है ।
पंडित कुलदीप अंगार
सम्पर्क- 9897606646
