3:10 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सेठ छद्म्मी लाल उ0मा0माध्यमिक विद्यालय में हुई रंगोली सजाओ प्रतियोगिता

कुंवर गांव क्षेत्र के स्थित सेठ छद्म्मी लाल उ0मा0माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रियंका ,सुहानी ,हुनर ,वैष्णो गुप्ता ,नरजिस ,हिरा , रूजाल सना, इन्दू संगीता, पारुल, शिवानी आदि छात्राओं ने भाग लिया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिल सक्सेना ने सभी बच्चों को बताया कि दीपावली के त्योहार पर हम सब अपने-अपने घरों व स्कूलो में सुंदर-सुंदर रंगोलिया बनाते हैं व दीपावली वाले दिन घर घर में दीपक जलाये जाते हैं तथा माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है तथा मिठाई का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाता है,पटाखे चलाकर भी लोग खुशी जाहिर करते हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिल सक्सेना, अंकुश जोहरी ,अखिलेश शर्मा, सुनील सक्सैना ,श्वेता शंकधार, सीमा रानी,बहुरंग लाल, चंद्रभान, सुनील गुप्ता आदि स्टाफ मौजूद रहा

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …