4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रियल खतौनी में हो रहे घोटाले एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर दातागंज तहसील परिसर में 6 नवंबर को होगा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

बदायूं दातागंज 29 अक्टूबर 2014 आज मंगल के बाजार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दातागंज के अध्यक्ष अजहर हुसैन की अध्यक्षता में एक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें की जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।बैठक का संचालन जिला महासचिव दिनेश बघेल ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान द्वारा न्याय पंचायत अध्यक्षों और उनके पदाधिकारीयों की लिस्ट का सत्यापन एवं परीक्षण किया गया एवं जहां पर आवश्यक है वहां पर न्याय पंचायत अध्यक्ष ग्राम पंचायत अध्यक्ष अपडेट करने के बात कही, आतिफ खान ने कहा कि जो धरना 30 अक्टूबर को होना था वह धरना अब 6नवंबर 2024 को होगा जिसमें की स्थानीय मुद्दे एवं रियल खतौनी में लेखपालों द्वारा जो गड़बड़ की जा रही है उसको लेकर के धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाएगा ।बैठक में राम प्रकाश फैसल खान ,मुकेश कुमार ,जाहिद खान ,इसाक अहमद, मोहम्मद नईम प्रेम प्रकाश ,राम सिंह आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …