5:30 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मतदाता पुनरीक्षण को सफल बनाने के लिए छात्रों को किया जागरुक

बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं एसडीएम रिपुदमन सिंह की मौजूदगी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलायी। उन्होने कहा की भारत एक लोकतान्त्रिक देश है, लोकतन्त्र की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्राचार्य द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष से अधिक है तथा किसी कारणवश उनका मतदाता के लिए पंजीकरण नहीं हुआ वे अपना इस विशेष अभियान में अपना मतदाता पंजीकरण करा लें, जिससे आने वाले समस्त चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, तभी लोकतन्त्र और सशक्त होगा। स्वीप योजना के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता से सम्बन्धित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आस्था माहेश्वरी, यामिनी वाष्र्णेय, अलीशा, प्रियंका, राधिका, राजकुमारी तथा हनी राठौर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पायल तोमर व कोमल तोमर ने की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुनगुन माहेश्वरी, सरला सिंह, नैना रानी, अंजली तथा अखलेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शाहबुद्दीन अली खां ने किया। इस मौके पर विशाल महर, अब्दुल रईस खां, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरज पाल का विशेष योगदान।

About Samrat 24

Check Also

अजीत यादव करेंगे सत्याग्रह

अजीत सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश सचिव हूँ,इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र नेता …