11:51 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी के मदरशील मैमोरियल अकादमी के बच्चों ने सजाऐ दीपक व कलश

उझानी बदांयू 30 अक्टूबर। आज मदरशील मेमोरियल अकादमी के प्रांगण में दीपावली के पावन पर्व के शुभ आगमन पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दीप सजाओ कलश सजाओ बंधनवार रंगोली और ग्रीटिंग कार्ड क्राफ्ट वर्क आदि का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़ी लगन और उत्साह के साथ अपनी कल्पनाशीलता व रचनात्मकता से इन कलाकृतियों को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया। इसमें प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान आराध्या अभय दिव्यांशी आयशा द्वितीय स्थान खुशी गोविंद शर्मा अनुप्रिया कोमल तृतीय स्थान आसू वंशिका पाल अक्षय यादव अर्पिता और जूनियर वर्ग में प्रथम अंजलि अनुष्का ध्रुव यथार्थ द्वितीयआयुषी राधिका भूमि खुशबू इशिका नोमान अमन
तृतीय स्थान पर अथर्व, समर्थ, रमन, कुश रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू थरेजा ने पांच दिवसीय दीपावली पर्व की विस्तृत जानकारी देकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन एवं उनके आदर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यालय प्रबंधक नरसिंह थरेजा ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है। डायरेक्टर भारत थरेजा ने बच्चों को दीपावली पर पटाखे ना जलाने की सलाह दी और पर्यावरण के प्रति जागरूक बने रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय में योगेंद्र नाथ गोयल, शिवओम शर्मा,देवेंद्र सिंह, श्रीमती ममता, विजय,दीक्षा वर्मा,मीनू कनौजिया,चंचल, वंशिका, सौम्या शर्मा, वर्षा, यशी, सारा अंसारी,गुनगुन, ओशीन, शिवानी आज मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

बदायूं (दातागंज)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान …