11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दिव्यांग पेंशन के लिए फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य

बदायूँ 30 अक्टूबर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन) में दिव्यांगजन के फैमिली आई0डी0/राशन कार्ड दर्ज किया जाना अनिवार्य है। जिन दिव्यांग पेंशनर्स के राशन कार्ड/ आई0डी0 नहीं बनी है, वे अपना राशन कार्ड/फैमिली आई0डी0 बनवाकर, बैंक पास बुक की छायाप्रति सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बदायूॅ को उपलब्ध करायें, जिससे पेंशन में दर्ज किया जा सके। फैमिली आई0डी0 बनवाने हेतु बेबसाइट ूूूण्ंिउपसलपकण्नचण्हवअण्पद पर दिव्यांगजनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि फैमिली आई0डी0/राशन कार्ड से वंचित दिव्यांग पेंशनधारक अपना फैमिली आई0डी0 बनवाकर अतिशीघ्र उनके कार्यालय के कक्ष सं0 103 विकास भवन बदायूँ में जमा करें।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़

अभद्र टिप्पणी व शोशल मीडिया पर गाली गलौज मामले में आया नया मोड़ आरोपी की …