11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तहसील बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई

बिसौली। तहसील बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को बार सभागार में हुई। जिसमें वक्ताओं ने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर किए गए पुलिस लाठी चार्ज की निंदा की।
बैठक को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. राजेश सक्सेना ने कहा कि मामले में गाजियाबाद बार एसोसिएशन को पूर्ण रूप से समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के साथ ही मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। मीटिंग में सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में न्यायिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीम राशि कृष्णा को सौपा गया। इससे पूर्व गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में बिसौली के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

About Samrat 24

Check Also

संविलियन विद्यालय हर्रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में अपना परचम लहराया

बिसौली। संविलियन विद्यालय हर्रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा …